Faridabad/Alive News: अपराध शाखा एवीटीएस की पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से 2 चोरी के मामले दर्ज है। जोकि एक गुरुग्राम में तथा दूसरा फरीदाबाद के थाना सुरजकुण्ड में दर्ज है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रेमचंद गांव महमान कॉलोनी मोहना फरीदाबाद का रहने वाला है। अपराध शाखा को आरोपी की जानकारी सूत्रों से मिली थी कि पिछली साल 2024 में GITI संस्थान में हुई चोरी के UPS की 120 बैटरीयां, LED TV 43″ SAMSUNG, 1 NVR, 1 UPS (3KVA), 1 EPBAX, 4 PATCH PANEL, 24 PORT SWITCH-2, 5 FLOOD LIGHTS इत्यादि के मामले में मोहना से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चोरी को अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी विरेन्द्र उर्फ बिट्टू, सुमेश और दुकानदार सुदेश (सामान खरीदने वाला) को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपियो ने सामान को दुकानदार क 75 हजार में बेचा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।