March 4, 2025

अवैध हथियार सहित तीन आराेपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : अपराध शाखा AVTS और उंचा गांव ने आरोपी मोहम्मद मोइन खान, सहजाद और अमनदीप को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 03 मार्च को फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं ने कार्रवाई करते हुए 3 देसी कट्टे व 2 कारतूस बरामद करके तीन आरोपियो को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।

अपराध शाखा AVTS की टीम ने मोहम्मद मोइन को सिकरौना-फतेहपुर तगा रोड नज्दीक ITI सिकरोना से काबू कर देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया है। इसी प्रकार आरोपी सहजाद को भी AVTS ने गांव फतेहपुर तगा फरीदाबाद से काबू कर देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया है।

इसके अतिरिक्त अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने अमनदीप को शहर बल्लबगढ़ एरिया से काबू किया है, जिससे देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज किया गया है। मोइन खान व सहजाद रुबड मोहल्ला धोज तथा अमनदीप गांव शहदाबाद जिला रोहताश बिहार के रहने वाले है।

आरोपी मोइन खान देसी कट्टा व कारतूस को राजस्थान के कामा में किसी अंजान व्यक्ति से 5 हजार सहजाद देसी कट्टा व कारतूस को मध्यप्रदेश में किसी अंजान व्यक्ति से 2 हजार तथा आरोपी अमनदीप बिहार के मुंगेर में किसी अंजान व्यक्ति से 3 हजार में खरीद कर लाया था।

मोइन व सहजाद ट्रक ड्राइवर का काम करते है, तीनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।