March 2, 2025

नगर निगम चुनाव 2025 : फरीदाबाद में बनाए गए 1302 मतदान केंद्र

फोटो : नगर निगम कार्यालय

Faridabad/Alive News: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार, 02 मार्च को होने वाले फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के मद्देनजर 1302 मतदान केंद्र बनाए गए है।

उन्होंने बताया कि इस बार 14 लाख 70 हजार 687 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों में से कुछ मतदान केंद्र संवेदनशील तथा अन्य मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया है। इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसके लिए आज सभी ऑब्जर्वर और रिटर्निंग अधिकारी ने सभी बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसी भी बूथ पर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई गयी। सभी प्रिसाइडिंग अधिकारी अपने अपने निर्धारित बूथों पर तैनात मिले।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार 2 मार्च को सुबह 8 बजे मतदान शुरू होगा तथा सांय 6 बजे मतदान संपन्न होगा। मतदान शुरू होने से 90 मिनट पूर्व मॉक पोल करवाया जाएगा। निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी तथा मतगणना संपन्न होने के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।