February 27, 2025

आर्यन मर्डर केस : क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को अवैध हथियार मुहैया कराने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया

आर्यन मर्डर केस : क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को अवैध हथियार मुहैया कराने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया

Faridabad/Alive News: आर्यन मर्डर केस में आरोपियों को अवैध हथियार मुहैया कराने वाले युवक को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार मुहैया कराने वाले युवक ने आरोपियों को 10 हजार रुपए में पिस्टल मुहैया करवाई थी। पुलिस आरोपी को जेल भी दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन पलवल के गांव डकोरा का रहने वाला है। 24 अगस्त को एनआईटी थाने में हत्या तथा आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें 23 अगस्त की रात 20 वर्षीय आर्यन नाम के लड़के को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में एनआईटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच ने मामले में जल्द कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी अनिल, कृष्ण, वरुण, आदेश तथा सौरव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है तथा वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट गाड़ी, एक पिस्तौल तथा एक नकली पिस्तौल बरामद की जा चुकी है।

आज क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने वारदात के दौरान इस्तेमाल किए गए अवैध हथियार को मुहैया कराने वाले युवक पवन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने ही आरोपी अनिल को 10 हजार रुपए में पिस्टल मुहैया करवाई थी। पुलिस जाँच में पता चला कि आरोपी पवन पर पहले से फिरौती व अवैध हथियार के मामले दर्ज हैं। आरोपी भी पिस्टल उत्तर प्रदेश के मथुरा से खरीदकर आया था।