Faridabad/Alive News : ग्रीनफील्ड चौकी पुलिस ने एक युवक को अलग अलग ब्रांड की अवैध शराब की 58 बोतल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनंगपुर चौक पर नाकाबंदी कर एक गाड़ी को अवैध शराब के साथ पकड़ लिया। थाना सूरजकुंड पुलिस ने अवैध शराब की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी ग्रीनफील्ड की पुलिस ने 25 फरवरी को गस्त के दौरान सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक गाड़ी अवैध शराब सहित अनंगपुर चौक की तरफ से आ रही थी, पुलिस ने सड़क पर नाकाबंदी की।
पुलिस ने गाड़ी को रूकवाया और जांच की तो पता चला कि उसमे एक युवक अभिषेक अलग अलग ब्रांड की अवैध शराब लेकर जा रहा था। इसमें 58 बोतल शराब में 12 बोतल अंग्रेजी, 100 PIPERS, 12 बोतल RED LABEL, 12 बोतल BALLANTINES, 12 बोतल BLACK DOG, दो बोतल JAMESON, 6 बोतल DEWARS, एक बोतल IMBUKO व एक बोतल SMIRN OFF VODKA मौके से काबू की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब बरामद कर ली है।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह निजी काम के लिए निर्धारित मात्रा से अधिक शराब लेकर जा रहा था।