Faridabad/Alive News: जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के मीडिया विद्यार्थियों ने चतुर्थ वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मीडिया प्रबंधन का कार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाया।
मीडिया विद्यार्थियों का आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया जिसे जानकर और देखकर प्रसन्न चित विभागाध्यक्ष डॉ.पवन सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शाबाशी देते हुए उनकी मुक्तकंठ से सराहना करते हुए पीठ थपथपाई।
जे.सी.बोस विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.सुशील कुमार तोमर ने अपने बधाई संदेश में मीडिया विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए उत्साहित करते हुए प्रेरित किया। एलुमनाई एवं कॉर्पोरेट अफ़्फ़ैर्स डीन प्रो.सोनिया बंसल ने संचार टीम में शामिल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
डॉ. बंसल ने कहा कि मीडिया विद्यार्थियों द्वारा इवेंट कवरेज के प्रति जुझारूपन, समर्पण भाव, समयबद्ध एवं क्रियात्मक कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। संचार टीम अपने नाम के अनुरूप अपना कौशल प्रदर्शित करने में हमेशा श्रेष्ठ रही है।
संचार एवं मीडिया तकनीकी विभागाध्यक्ष डॉ.पवन सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी के नेतृत्व में ‘संचार’ टीम में शामिल योगेश लाम्बा, आस्था तिवारी, तनिष्का नंदा, वान्या, अमन ने संचार के ही पूर्व छात्र हेमंत शर्मा, धीरेन सिंह, विस्तृत गुप्ता, कृष्णा और खुशी तायल के साथ मिलकर टूर्नामेंट में मीडिया प्रबंधन के अंतर्गत वीडियो, फोटोग्राफी, प्रेस विज्ञप्ति, साक्षात्कार, रील मेकिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया प्रबंधन जैसी गतिविधियों में निष्ठा पूर्वक सराहनीय कार्य किया जो प्रशंसनीय हैं।
उन्होंने कहा कि संचार हमारे मीडिया विभाग की यूएसपी है। इसके विद्यार्थी हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं। डॉ. पवन सिंह ने वाको इंडिया के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया। संतोष कुमार अग्रवाल ने विश्व स्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बेहतर मीडिया प्रबंधन कार्य के लिए जे.सी.बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए के कुलपति प्रो.सुशील कुमार तोमर और विभागाध्यक्ष डॉ.पवन सिंह का आभार व्यक्त करते हुए संचार टीम में शामिल सभी मीडिया विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके कार्य की खूब सराहना की।
अभिषेक और मीडिया विभाग के प्रॉडक्शन सहायक पंकज सैनी, अंजू सिंह एवं सभी फैकल्टी ने संचार टीम को बधाई देते हुए अपनी-अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।