February 11, 2025

वाहन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच बार्डर ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में चोरी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 जनवरी 2025 को राजकुमार कुश्वाह निवासी सेक्टर-23, फरीदाबाद ने थाना मुजेसर में दी अपनी शिकायत में बताया कि शिकायतकर्ता JK ROYAL PVT. कम्पनी मे कल्मपिंग का काम करता है, और मोटरसाइकिल को कम्पनी के बाहर खडी की थी। जब शिकायतकर्ता ने वापिस आकर देखा तो मोटरसाइकिल वहां से चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत पर थाना मुजेसर में चोरी का मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी अरबाज निवासी बडी मेवली, नूंहु को सेक्टर-75, आगरा नहर के पास से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।