February 4, 2025

ब्लू बर्ड कप: इलीट प्रिडेटर्स ने 8 रन से जीता मैच, भानु बने मैन ऑफ द मैच

Faridabad/Alive News: आलमपुर गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में इलीट प्रिडेटर्स ने सीक्लोने क्रिकेट क्लब को 8 रन से हराया। इलीट प्रिडेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन बनाए, जिसमें भानु भड़ाना ने 62 गेंदों में नाबाद 98 रन की शानदार पारी खेली।

गेंदबाजी में ध्रुव तवर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीक्लोने क्रिकेट क्लब के जतिन ठाकुर ने 45 गेंदों में 63 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि सैफ और प्रिंस गिल ने क्रमशः 38 और 29 रन बनाए।

इस मैच में भानु भड़ाना को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि जतिन ठाकुर को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।