Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करी के मामले में आऱोपी को गिऱफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 5.270 किलोग्राम चुरा डोडा पोस्त बरामद किया गया है।आरोपी राजेश वासी गाँव चन्दोका जिला बदायु उत्तर प्रदेश हाल- जवाहर कालोनी फरीदाबाद में रह रहा है।आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के धाराओं मेंं मामला दर्ज किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चुरा डोडा पोस्त को विमल वासी गांव आसपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल जवाहर कॉलोनी से10000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी नशा तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं।