Faridabad/Alive News: ड्रैग ट्रैफिकिंग व मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त होने का भय दिखाकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना बल्लबगढ़ ने एक आरोपी को गिऱफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 30 अगस्त को साइबर थाना बल्लबगढ़ में आदर्श नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर फ्रॉड के संबंध में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसके पास एक फेडेक्स इंटरनेशनल कूरियर कस्टमर केयर के एक्जीक्यूटिव के रुप में एक अनजान नम्बर से फोन आया। जिसने अपना नाम अनूप कुमार बताया। उसने कहा कि मुंबई से ताइवान जा रहे आपके कूरियर को कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है और उसमें अवैध सामान मिला है। शिकायतकर्ता के द्वारा मना करने पर ठग ने कहा कि हो सकता है आपका आधार आईडी का दुरुपयोग किया गया हो। जिसके बाद उसने साइबर अपराध विभाग, मुंबई तक पहुंचाने के लिए कहा और इसके बाद ठग ने शिकायकर्ता की कॉल एक अन्य ठग को फॉरवर्ड कर दी।
उसने अपना नाम बालसिंग राजपूत, डीसीपी, साइबर अपराध, मुंबई बताया। ठग ने शिकायतकर्ता को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए कहा तथा स्काइप प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से भेजी गई आईडी पर वीडियो कॉल करने को कहा। उन्होंने कहा कि उनको यह जांचना है कि कही शिकायतकर्ता का आधार का दुरुपयोग तो नही किया जा रहा। इसके उपरांत ठगो ने कहा कि शिकायतकर्ता के आधार कार्ड का उपयोग अवैध गतिविधियों जैसे ड्रैग्स ट्रैफिकिंग, मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया है। जिसकी एक फर्जी FIR भी भेजी गई । बाद में कहा कि आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार किसी भी अवैध लेनदेन की जांच करने के लिए 98% फंड ट्रांसफर करने की मांग करता है, जिसका एक और नकली दस्तावेज भेजा गया। इस प्रकार शिकायतकर्ता के साथ 11,11,887 रुपए का फ्रॉड हुआ। जिसका मामला थाना साइबर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया।
मामले में कार्यवाही करते हुए साइबर पुलिस ने आरोपी मिथलेश कुमार को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी मिथलेश कुमार सालाबास जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह सिलाई का काम करता है। जिसने अपना बैंक खाता 4000 रुपए में किसी व्यक्ति को बेच दिया था। आरोपी के खाते में ठगी के 396000 रुपए आए थे। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।