January 22, 2025

लोरिया फाउंडेशन ने बच्चों को बांटे गर्म वस्त्र, 13 साल से चल रहे जनहित कार्य

Faridabad/Alive News: लोरिया प्रगतिशील फाउंडेशन की तरफ से बीके सिविल अस्पताल में लेबर रूम और बच्चा वार्ड में मौजूद बच्चों को गर्मी और सर्दी के वस्त्र वितरित किए। यह कार्य बी. के अस्पताल में तैनात डॉक्टर शीला भगत और मैटर्न मधु तथा अन्य मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति में किया गया।

इस मौके पर लोरिया प्रगतिशील फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णा अदलक्खा ने बताया कि फाउंडेशन सोशल कार्य करती है। अस्पताल में मंगलवार को 150 से अधिक ब्रांडेड कंपनी की ड्रेस और कंबल डोनेट किए।

इस कड़ी में फाउंडेशन ने पिछले 13 सालों में करीब 10 हजार अस्थियों का गंगा में प्रभावित किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थाओं ने पहले से ही 12वीं तक के बच्चों को ट्रांसपोर्ट सहित निशुल्क शिक्षा, निशुल्क पुस्तकालय आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस मौके पर लोरिया प्रगतिशील फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णा अदलक्खा, कविता अदलक्खा, प्राण शर्मा, राजेश गौतम, अर्चना गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल, सीमा बोनी इत्यादि कई सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।