Faridabad/Alive News: पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ कुशल पाल सिंह की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक पुलिस उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और बल्लभगढ़ क्षेत्र को जाम मुक्त, अपराध मुक्त, और नशा मुक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की योजना बनाई गई। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम के साथ समन्वय कर संयुक्त टीम बनाने और लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त बल्लभगढ़ को योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया। साइबर अपराध, ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम, और डायल 112 की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। यह बैठक पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।
बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त बल्लभगढ़ महेश कुमार, प्रबंधक थाना सेक्टर-8, महिला प्रबंधक थाना बल्लभगढ़, प्रभारी चौकी अग्रसेन कॉलोनी, प्रभारी चौकी चावला कॉलोनी, प्रभारी चौकी बस स्टैंड, सामुदायिक पुलिसिंग टीम के समन्वयक औेर प्रवाचक पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ ने भाग लिया।