Faridabad/Alive News: शहर में अवैध बाजारों के संचालन पर नगर निगम ने सख्ती से कार्रवाई करने का फैसला किया है। ये बाजार सोमवार से रविवार तक अलग-अलग नाम से निगम की जमीन पर लगते हैं, जहां माफिया और मार्केट के दुकानदार रेहड़ी पटरी वालों से 500 से एक हजार रुपये तक वसूलते हैं।
इन अवैध बाजारों की वजह से शहर में जाम की स्थिति बन जाती है और कई बाजारो में जुआ सट्टे के खेल भी चलते हैं। निगम ने इन बाजारों में लगने वाली दुकानों से तहबाजारी शुल्क वसूलने की योजना तैयार की थी, लेकिन अनुमति नहीं आने तक बाजारों को बंद करवाए जाने की बात कही जा रही है।
निगम की कार्रवाई में उन कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी गाज गिरनी तय मानी जा रही है, जिनकी इन बाजारों में मिलीभगत चल रही है। अवैध बाजारों के खिलाफ समाधान शिविर में लगातार शिकायतें आ रही हैं, जिसके बाद निगम ने यह कार्रवाई करने का निणर्य़ लिया है।
इन जगहों पर लगाया जा रहा अवैध बाजार
अवैध बाजारों का संचालन जवाहर कॉलोनी के 60 फुट रोड पर शनि बाजार, एसजीएम नगर सोम बाजार, धौज मंगल बाजार,सेक्टर 48 के सामने बुध बाजार, सेक्टर 55 गुरु बाजार,सेक्टर 23 मद्रासी मंदिर के सामने शुक्र बाजार, सेक्टर 52 नियर डिस्पोजल रवि बाजार लगाया जा रहा है।