Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में एक करोड़ रुपए से अधिक के नशीले पदार्थों को नष्ट किया है। यह कार्रवाई ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने की है, जिसमें 415 किलोग्राम नशीले एवं मादक पदार्थों को आग के हवाले किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हैं बताया कि 21 जनवरी को जिला फरीदाबाद की ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने फरीदाबाद पुलिस के विभिन्न थानों के 217 मुकदमों में बरामद अलग अगल नशीले पदार्थ गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना में नष्ट किये हैं। यह कार्यवाही पुलिस आयुक्त की देखरेख में सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद की गई। नष्ट किए गए मादक पदार्थों के अभियोग वर्ष 2021, 2022, 2023 व 2024 से संबंधित है।
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा है कि नशा मनुष्य को अपराध की दुनिया में धकेल देता है और शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से भी अपाहिज बना देता है। पुलिस ने नशे से लोगों को बचाने के लिए कई अभियान चलाए हुए हैं, जिसमें उनकी काउंसलिंग कराई जाती है और चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही, फरीदाबाद पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, नुक्कड सभा व आमजन के बीच जाकर लगातार जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
आमजन से अनुरोध है कि यदि उनके क्षेत्र में कोई व्यक्ति नशे का व्यापार करता है तो हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो हेल्पलाइन नंबर 9050891508 व फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर सूचित करें।