January 22, 2025

छात्राओं को महिला थाना बल्लबगढ़ ने साइबर फ्रॉड और महिला सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

Faridabad/Alive News: महिला थाना बल्लबगढ़ व दुर्गाशक्ति की टीम ने सुषमा स्वराज कॉलेज बल्लबगढ़ में छात्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड, महिला सुरक्षा, नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया।

पुलिस टीम ने छात्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड की जानकारी देते हुए बताया कि आजकल शेयर मार्किट में इंवेस्टमेंट करने, व्यापार करने, क्रेडिट कार्ड चालू करने, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ वाने व डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से फ्रॉड हो रहे है। बचाव में हमें किसी भी कार्य को करने से पहले उस संस्था की पूर्ण जानकारी लेनी चाहिए। यदि किसी भी बैंक से किसी भी संबंध में फोन आए तो तुरंत बैंक के ऑफिसल नम्बर से संम्पर्क कर पूर्ण जानकारी ले। अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।

महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महिला आत्मरक्षा में सशक्त बने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि व किसी भी तरह की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की घटना पर तुरंत डायल 112 पर पुलिस से संपर्क करके सूचना दें और महिला सुरक्षा संबंधित फिडबैक के लिए लिंक https://docs.google.com/forms/d/1SJ71_%E2%80%A6 पर जानकारी दें। महिला सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने अभियानचलाया हुआ है कि अगर किसी महिला को रात के समय वाहन नही मिलता है तो डायल 112 पर कॉल करके दुर्गा शक्ति टीम महिला को सुरक्षित घर पहुंचाने का कार्य करेगी।

इसके अलावा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें। अगर आपके इलाके में अवैध रूप से गांजा, अफीम, या नशीले इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं, तो आप टोल फ्री नंबर 9050891508 पर सूचना दे सकते हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखा जाएंगा।