Faridabad/Alive News: हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सूर्या कॉलोनी इलाके में एक साथ 44 गलियों को बनाने के काम की शुरुआत करवाई। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों के हाथों से नारियल फुडवाया।
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि लोगों की मांग पर सेहतपुर क्षेत्र की सूर्य कॉलोनी व आसपास की गलियों को बनाने की फाइल उन्होंने बनवा दी थी और आज उनके निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है। एक साथ इन 44 गलियों को बनाने के काम पर करीब दो करोड रुपए से अधिक की लागत आएगी।
इस अवसर पर प्रहलाद शर्मा, शीशराम अवाना, सुमन चंदेल, वासुदेव भारद्वाज, भूपेंद्र शर्मा, भारती भाकुनी, मुकेश झा, बबल बैसला, ओम दत्त शर्मा, अजब चंदीला, सुखपाल नागर, प्रदीप त्रिपाठी, जीतू रेक्सवाल, अमरजीत चंदेल, रामसागर शुक्ला, शंकर ठाकुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।