January 18, 2025

मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: थाना बल्लभगढ़ ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी बस अड्डा बल्लबगढ़ में शिव सिंह निवासी गांव जहरा जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश हाल कृष्णा कालोनी सेक्टर-25 NIT ने बल्लबगढ़ एरिया से मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दी थी। जिसके संबंध में थाना शहर बल्लबगढ़ में 13 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस चौकी के द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी संजू वासी आदर्श नगर बल्लबगढ़ को रेलवे रोड़ बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।