January 18, 2025

शीतकालीन अवकाश के बाद फिर स्कूलों में गूंजी बच्चों की किलकारियां

Faridabad/Alive News: शीतकालीन अवकाश के बाद वीरवार से स्कूलों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। बच्चे अपने स्कूलों में वापस आ गए हैं और पढ़ाई में जुट गए हैं।

जीवन नगर पार्ट-2 स्थित एलपीस कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। बच्चे अपने साथियों से मिलकर बेहद खुश हुए। साथ ही स्कूल खुलते ही अब वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए विद्यार्थी अपनी तैयारी में जुट गए हैं। कोई लंबे समय से घर में ऊब गया था तो कोई अपने साथियों से मिल कर बेहद खुश हुआ। वहीं, दूसरी तरफ घरों के आसपास कोई पार्क न होने की वजह से विद्यार्थी आउटडोर गेम्स भी नहीं खेल पा रहे थे।

क्या कहना विद्यार्थियों का

मैं बहुत खुश हूं कि स्कूल फिर से खुल गए हैं। अवकाश के दौरान घर में बहुत बोर हो जाती थी परंतु आज स्कूल आकर उत्साह एक बार फिर जाग उठा है।

-प्रिंस, कक्षा बाहरवीं-एलपीस कॉन्वेंट स्कूल

मैं शीतकालीन अवकाश के दौरान तूशन क्लासेज में जाती थी, लेकिन आसपास के शोर की वजह से वहां पर भी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही थी।

-मोहित, कक्षा बहरवीं-एलपीस कॉन्वेंट स्कूल।

शीतकालीन अवकाश के दौरान पढ़ा काफी ज्यादा प्रभावित हो रही थी। परीक्षा भी अब नजदीक आ गई है जिसकी वजह से अब बहुत चिंता हो रही है।

-पीयूश, कक्षा दसवीं-एलपीस कॉन्वेंट स्कूल।