February 23, 2025

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए सेक्टर सुपरवाइजर किए गए नियुक्त : डीसी

डीसी ने बताया कि हरियाणा प्रोविजन ऑफ स्पोर्ट्स इक्यूपमेंट स्कीम 2024-25 योजना के तहत वर्णित खेलों का सामान ग्राम पंचायतें व नगर निकायों को उपलब्ध करवाया जाना है

Faridabad/Alive News जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से आगामी 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड 40, फरीदाबाद के चुनाव के मद्देनजर चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला में बनाए गए बूथों पर सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त किए गए है।

फरीदाबाद जिला में छह पोलिंग बूथ बनाये गए हैं। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड 40 के लिए नया सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 15 फरीदाबाद में सरकारी कॉलेज के लिए एसोसिएट प्रोफेसर कमल कुमार (9999735379), मॉडर्न डीपीएस, सेक्टर 87, फरीदाबाद में सरकारी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अनुराग (7827156412), सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बल्लभगढ़ के लिए सरकारी कॉलेज तिगांव के असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश कुमार(9785316806), वी.एम हाई स्कूल, जवाहर कॉलोनी, एनआईटी फरीदाबाद के लिए सरकारी कॉलेज फरीदाबाद से असिस्टेंट प्रोफेसर अमित अरोड़ा (8950204680), सरकारी बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी- 1, तिकोना पार्क फरीदाबाद में सरकारी कॉलेज फरीदाबाद से असिस्टेंट प्रोफेसर गिरिराज (8376852611) तथा गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी 5 फरीदाबाद में गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद से असिस्टेंट प्रोफेसर राजबीर (9466968859) को सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।