Faridabad/Alive News: शिक्षाविद्, धार्मिक एवं सामाजिक व्यक्तित्व की धनी एवं सीनियर श्रीराम मॉडल स्कूल की प्रबंधक गुरूप्रीत कौर (प्रीति दीदी) का कल यहां एक निजी अस्पताल में बिमारी के चलते निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी, जिनका बुधवार को एस.जी.एम. नगर स्थित पटेल चौक स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
उनकी अंतिम शव यात्रा में शहर के शिक्षाविद्, विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक और प्रिंसीपल, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों, उधोगपति एवं शहर के गण्यमान्य लोगों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरूप्रीत कौर ने शिक्षा के क्षेत्र के अलावा सामाजिक क्षेत्र में किए परोपकार के कार्य को समाज भूल नहीं पायेगा।