January 15, 2025

घर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-21 डी ने घर में चोरी करने वाले आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, तीन टूटी, डीवीआर एलईडी बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि थाना NIT में निरोत्म लाल वासी सेक्टर-21 डी फरीदाबाद के द्वारा 12 जनवरी को पुलिस चौकी सेक्टर-21 डी में शिकायत दी जिसमें उसने आरोप लगाया कि 8/9 जनवरी की रात को उसके मकान में बने ऑफिस से किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा 2 मोबाइल फोन,3 टूटी, CCTV कैमरा DVR, LED को चोरी किया है। जिसके संबंध में थाना NIT में मामला दर्ज किया गया है।

मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी अभिषके गांव भौरमोर जिला भागलपुर बिहार हाल गांव अनखीर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी के मामले में 2 मोबाइल फोन,3 टूटी, DVR,LED बरामद किए है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।