Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर -85 ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी तनुज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की 14 अक्टूबर को थाना पल्ला में प्रमोद कुमार वासी विनय नगर फरीदाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि 12 अक्टूबर को अपनी बाईक को विनय नगर में खड़ा किया था। वापस आने पर मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली जिसके संबंध में थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी तनुज वासी गांव नवादा जिला गौतमबुधनगर, यूपी को मंझावली चौक के पास से गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ के बाद मोटरसाइकिल को मंझावली चौक के पास झाड़ियों से बरामद किया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।