January 11, 2025

वाहन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच AVTS ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 नवम्बर 2024 को धर्मेन्द्र वासी बडौली गांव फरीदाबाद ने थाना BPTP में दी अपनी शिकायत में बताया कि घर के सामने से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है, जिसकी शिकायत पर थाना BPTP में चोरी का मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच AVTS ने आरोपी राहुल वासी संजय कॉलोनी फरीदाबाद को माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ के दौरान सेक्टर-17 से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। जिसको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी पर पूर्व में भी वहां चोरी का एक मामला दर्ज है।