January 8, 2025

गवर्नमेंट मॉडल स्कूल ने नेशनल लेवल कला उत्सव में किया प्रतिभागिता के लिए प्रस्थान

Faridabad/Alive News: सराय ख्वाजा गवर्नमेंट मॉडल स्कूल ने नेशनल लेवल कला उत्सव में वरिष्ठ वर्ग के सामूहिक नृत्य  में प्रतिभागिता के लिए भोपाल के लिए प्रस्थान किया।  विद्यालय में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा और समस्त स्टाफ सदस्यों ने हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करते हुए टीम को शुभकामनाएं दी। इस से पूर्व विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा, टीम लीडर प्राध्यापिका ज्योति एवं अन्य अध्यापकों ने स्टेट लेवल कला उत्सव में प्रथम आने पर छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि उल्लेखनीय है कि कुरुक्षेत्र में हरियाणा कला उत्सव का राज्य स्तरीय कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया था जिस में वरिष्ठ वर्ग में सामूहिक नृत्य में विद्यालय की पांच जूनियर रेडक्रॉस सदस्य छात्राओं ने  प्रतिभागिता की थी। विद्यालय परिवार ने सराय ख्वाजा फरीदाबाद टीम के नेशनल लेवल कला उत्सव के लिए भोपाल के एन सी ई आर टी के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन और पी एस एस सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन  प्रस्थान करने पर शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।

सराय ख्वाजा की टीम को हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरियाणा राज्य के कॉर्डिनेटर एवं इवेंट हेड अध्यापिका शालू ग्रोवर एवं अन्य अध्यापकों द्वारा भोपाल तक ले जाया जाएगा। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि  विद्यालय की इस सफलता का श्रेय  सराय ख्वाजा स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों के टीम वर्क को दिया और कहा कि जब सभी मिल कर टीम के रूप में कार्य करते है तो आप को सफलता अवश्य प्राप्त होती है। उन्होंने समस्त स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को पुनः बधाई देते हुए कहा कि आप सब इसी प्रकार से अपने कार्य को और भी समर्पित भाव से परिश्रम से करते रहे आप के जीवन में और भी सफलताएं आप का स्वागत करेंगी।