January 7, 2025

फरीदाबाद पुलिस के 6 जवान की सेवानिवृत पर मनाया विदाई समारोह

Faridabad/Alive News: पुलिस आयुक्त कार्यालय में मंगलवार को एक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें फरीदाबाद पुलिस परिवार के 6 सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, भलाई निरीक्षक सहित पुलिस आयुक्त कार्यालय के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में फरीदाबाद पुलिस विभाग में सेवा देने वाले इंस्पेक्टर कमरुद्दीन, जलालुद्दीन, योगेन्द्र, सब इंस्पेक्टर हसन ईक्बाल, मुख्य सिपाही विजय सिंह व कुक राम दुलारे की सेवानिवृति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई।

अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने अपना सारा जीवन देश सेवा को समर्पित कर दिया। पुलिस विभाग में कार्यरत रहकर पुलिस कार्यों में अपना विशेष योगदान दिया और समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनकी कड़ी मेहनत और तपस्या के लिए इनका धन्यवाद करते हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त ने सभी सदस्यों को भेंट स्वरूप उपहार देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।