December 30, 2024

वाहन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

बता दें कि यशबर सिंह राणा निवासी गली नम्बर 8 फरीदाबाद ने अपनी दी गई शिकायत में बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल ईएसआइसी अस्पताल 24 दिसम्बर 2024 को पार्किंग में खड़ी की थी। ड्यूटी के बाद मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली जिसके संबंध में थाना एसजीएम नगर में मामला दर्ज किया गया था।

मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित सेक्टर 48 हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोटरसाइकिल को बेचने के लिए चोरी किया था। आरोपी नशा करने का आदी है। ड्राइवरी का काम करता है, आरोपी पूर्व में भी एक स्नेचिंग के मामले में जेल जा चुका है।