February 28, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर सरकार की सोच ओछी और छोटी

Delhi/Alive News: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए राजघाट परिसर में जगह न दिए जाने पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “सबसे ज्यादा अफसोस की बात है कि ऐसे मुद्दे पर भी हमें बात करनी पड़ रही है. यह दिखाता है कि सरकार की सोच कितनी ओछी और छोटी है.”

“इससे पहले सारे पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजघाट परिसर में हुआ. यह भारतीय जनता पार्टी की सोच है? ये अपने आप को संस्कारी पार्टी कहते हैं? ये खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहते हैं लेकिन यह सबसे छोटी मानसिकता वाली पार्टी है.” उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया और भारत में रहने वाले लोग शर्मसार हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार ये क्या कर रही है. एक पूर्व प्रधानमंत्री का नाम बताइए जिसका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर हुआ हो.”

शनिवार को मनमोहन सिंह को निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है. शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनमोहन सिंह का स्मारक स्थल बनाए जाने को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सहमति जताई है.

लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि स्मारक और समाधि स्थल आवंटित न करके जानबूझ कर अपमान किया गया. कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने जल्द से जल्द स्मारक स्थल आवंटित करने की मांग की है.