December 30, 2024

पिस्टल व कारतूस सहित आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल व कारतूस बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सुमित को गांव ढहकौला से गिरफ्तार किया है। आरोपी से मौके पर पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी सुमित(27) गांव ढहकौला तिगांव का रहने वाला है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिस्टल व कारतूस को गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी एरिया में किसी रिंकू नाम के व्यक्ति से 45 हजार रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी रिंकू के बारे में नाम के अलावा और कुछ नहीं जानता। आरोपी को मामले में अधिक पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।