Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 46 ने नशा तस्करी के मामले में दो महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 46 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 58 से दो महिला सहित तीन आरोपियों को काबू किया। आरोपियों से मौके पर 46 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसपर आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में वसीम निवासी कोसी कलां जिला मथुरा उत्तर प्रदेश, बबली कौर वासी चन्दर विहार नितोली नागलोई पश्चिम विहार दिल्ली, आशा कौर वासी तिलक विहार तिलक नगर पश्चिम दिल्ली के नाम शामिल है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि गांजा को उड़ीसा से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाए थे तथा गांजा की सप्लाई दिल्ली एनसीआर में करनी थी। पूछताछ के बाद दोनों महिला आरोपियों को जेल भजा गया है। आरोपी वसीम को आगामी अनुसंधान के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।