Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा को लेकर एडीसी साहिल गुप्ता ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस मिलकर यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाएं। गुरूवार को जिला फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा के नियमों की सही पालना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर उपस्थित प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों और सड़क सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े गणमान्य लोगों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए जिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को जो भी दायित्व मिला है। वह उसकी गंभीरता से पालना करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क सम्बन्धी समस्याओं को जल्द दे जल्द दुर करें। सड़क के बीच में अगर किसी भी प्रकट का कोई खंबा लगा होतो संबंधित विभाग उसपर कार्यवाही करते हुए उसे आमजन की सुरक्षा को देखते हुए सड़क के बीच से हटाकर साइड पर लगवाए। शहर में जिन भी सड़को पर गड्ढे हो या सड़क टूटी हो उसका मुआयना कर उसको जल्द से जल्द ठीक करें। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सड़क सुरक्षा के नियमों अनुसार सड़क पर लगाई जाने वाली पुलिया, ज़ेबरा क्रॉसिंग प्वाइंट और ग्रिल लगाने, टूटने पर ठीक करवाने सहित बरसाती पानी या गंदा पानी इकट्ठा होता है वहां उन स्थानों को चिन्हित करके वहां पर सभी समस्याओं को दूर करें।
एडीसी ने कहा कि स्कूलों में प्रार्थना और पेरेंट्स मीटिंग के समय छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दे। नियमों के अनुसार ही उचित स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाए ताकि स्पीड ब्रेकर से किसी को परेशानी न आए। कोहरे के दिनों में रिफ्लेक्टिव टेप न लगी होने से सामने चल रहा वाहन दिखाई नहीं दे पाता है। इस कारण सड़क हादसा होने की आंशका बनी रहती है। टू-विल्हर, ऑटो रिक्शा, रेहड़ी और रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए। जितना अधिक लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाएंगे, उतना ही सफर सुरक्षित होगा।
बैठक में डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, आरटीओ सचिव मुनीश सहगल, स्टेट रोड सेफ्टी से देवेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।