December 18, 2024

फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले के लिए इस बार टिकट यहां भी खरीद सकते हैं, पढ़िए

अगले साल सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी को समाप्त होगा।

Faridabad/Alive News : हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होने वाले मशहूर मेले की तारीख आ गयी है। अगले साल सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी को समाप्त होगा। मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

टूरिस्ट्स के लिए इस बार टिकट की खास सुविधा दी गयी है। इसकी टिकट अब मेट्रो स्टेशन पर भी दी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप से भी इन्हें खरीदा जा सकेगा। शुक्रवार को इस बारे में हरियाणा पर्यटन निगम और DMRC के साथ MOU पर हस्ताक्षर किए गए। मेले की शुरुआत से 10 दिन पहले ही मोबाइल ऐप से टिकट खरीदे जा सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेले के गेट पर अलग से टिकट काउंटर भी लगाएगा।

टूरिस्ट्स के लिए इस बार टिकट की खास सुविधा दी गयी है। इसकी टिकट अब मेट्रो स्टेशन पर भी दी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप से भी इन्हें खरीदा जा सकेगा। शुक्रवार को इस बारे में हरियाणा पर्यटन निगम और DMRC के साथ MOU पर हस्ताक्षर किए गए। मेले की शुरुआत से 10 दिन पहले ही मोबाइल ऐप से टिकट खरीदे जा सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेले के गेट पर अलग से टिकट काउंटर भी लगाएगा।