December 23, 2024

600 ग्राम गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच एनआइटी ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआइटी ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना SGM नगर में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 600 ग्राम गांजा उसके साथी विपिन वासी नेहरू कालानी फरीदाबाद से खरीदकर लाया था। अपराध शाखा ने कार्यवाही करते हुए साथी आरोपी विपिन को नेहरू कालानी फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी विपिन से पूछताछ में सामने आया कि वह 1 किलो गांजा दिल्ली सदर बाजार से 10 हजार रुपए में किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था।जिसमें से 600 ग्राम उसने आरोपी सुभम को बेच दिया और 400 ग्राम गांजा उसने खुद के लिए इस्तेमाल कर लिया। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।

अपराधिक रिकार्ङ अनुसार आरोपी विपिन पर NDPS अधिऩियम के तीन मुकदमे तथा कैफ पर 2 मुकदमे NDPS के व एक मुकदमा अवैध हथियार अधिनियम का फरीदाबाद मे दर्ज है