November 28, 2024

फरीदाबाद न्यूज: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से लोग लूट ले गए महंगी शराब

फरीदाबाद में जाजरू गांव के सामने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार आधी रात के बाद शराब की बाेतलों से लदा हुआ केंटर पलट गया

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में जाजरू गांव के सामने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार आधी रात के बाद शराब की बाेतलों से लदा हुआ केंटर पलट गया। इस दौरान चालक व परिचालक पलटे हुए केंटर को छोड़कर भाग गए। वहीं, पुलिस ने चालक और परिचालक की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक केंटर के अंदर से पेटी बाहर सड़क पर गिर गई। इनमें शराब की काफी बोतलें टूट गईं तो काफी सड़क पर इधर-उधर बिखर गई। यह देख वहां से गुजरने वाले वाहन चालक रुक गए। वाहन चालकों ने जमकर बाेतलों की लूट मचाई। जिस पर जितनी चली, वह उतनी बोतलें ले गया। किसी ने बाइक की डिग्गी तो किसी ने अपनी कार में बोतलें रखी। बता दें कि शराब की बोतले ले जाने वालों का मचा आ गया, क्योंकि उन्हें फ्री में कई दिनों के लिए शराब पीने को मिल गई। खास बात यह है कि ये महंगी शराब की बोतलें हैं।

जानकारी मिलने पर सीकरी पुलिस चौकी से टीम आई। तब कुछ लोगों ने इस बारे में बताया। आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। क्रेन की मदद से पलटे हुए केंटर को सीधा कराया। केंटर में रखी शराब की पेटी व बोतलों की गिनती की गई और सभी माल को जब्त कर लिया। सभी बाेतलें अंग्रेजी शराब की थी। सीकरी पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार, चालक की तलाश की जा रही है। केंटर में शराब ले जाने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। हो सकता है कि यह शराब अवैध तरीके से ले जाई जा रही हो।

वहीं, अब चालक के गिरफ्तार होने पर ही इसका पता लगेगा। अनुमान है कि नींद की झपकी लगने की वजह से केंटर का संतुलन बिगड़ा और यह डिवाइडर से टकरा गई। माना जा रहा है कि केंटर की गति भी तेज रही होगी क्याोंकि वह काफी दूर तक घिसटता हुआ गया था। शुक्र रहा कि इसकी चपेट में और कोई वाहन चालक नहीं आया। उधर, पुलिस केंटर चालक और परिचालक की तलाश कर रही है। अभी उनका कोई पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि चालक के पकड़े जाने पर ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।