November 24, 2024

Faridabad News: फरीदाबाद पुलिस ने लोगों को नशे के दुष्परिणाम को लेकर दी जानकारी

फरीदाबाद पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाया

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाया है, इस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के मार्गदर्शन में थाना सेक्टर 31 और पुलिस चौकी सेक्टर 28 की टीम ने सेक्टर 31 में स्थानीय लोगों को नशे की दुष्परिणामों की जानकारी दी।

इस अभियान में करीब 150 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्हें नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया और आवश्यक उपाय बताए गए। पुलिस टीम ने आमजन को भी नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया और डायल-112 और साइबर हेल्पलाइन के उपयोग के बारे में जानकारी दी।

फरीदाबाद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वह नशा तस्करों की सूचना हेल्पलाईन नंबर 9050891508 पर देकर नशा तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।