Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने निर्देश दिए है कि कंबाइन हार्वेस्टर मालिक अपने कंबाइन हार्वेस्टर के साथ सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (सुपर एस०एम०एस०) लगाकर ही धान की कटाई करे। जो कंबाइन हार्वेस्टर मालिक कंबाइन हार्वेस्टर के साथ सुपर एस०एम०एस० नहीं लगाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। क्योकि धान की कटाई जोरो पर है। कुछ किसान भाई अपनी धान कंबाइन हार्वेस्टर से कटवा रहे है। जिन कंबाइन हार्वेस्टर के साथ सुपर एस०एम०एस० नहीं लगा हुआ है, उनके द्वारा फसल कटाई के बाद जो पराली बचती है, उसमें कुछ किसान आग लगा देते है, जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है । जिन कंबाइन हार्वेस्टर के साथ सुपर एस०एम०एस० लगा हुआ है, उनके द्वारा पराली छोटे-छोटे टुकड़े करके खेत में फैला दी जाती है। उपकृषि निदेशक फरीदाबाद डॉ अनिल कुमार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फरीदाबाद ने बताया है कि जो किसान धान के खेतो में सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, रेवेर्सीबल एम० वी०प्लोउफ, जीरो टिल सीड ड्रिल, रोटावेटर व हैरो द्वारा पराली अवशेषों को भूमि में मिलाएगा उनको सरकार प्रति एकड़ 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी।
सहायक कृषि अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि जो किसान मशीनों द्वारा पराली अवशेषों को मिट्टी में मिलाने का कार्य करेंगे वे किसान प्रति एकड़ में पराली का प्रबंधन करते हुए जी० पी० एस० लोकेशन वाली नन्त्रीरे अपने पास रखेंगे | पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा किये गये पराली प्रबंधन के कार्य का सत्यापन ग्राम स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात उपायुक्त महोदय फरीदाबाद की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय कमेटी के अनुमोदन के बाद पात्र किसानों को लाभ दिया जायेगा। किसान का विभागीय पोर्टल www.apriharyana.gov.in पर पंजीकरण से पहले ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पर पहले से पंजीकृत होना अनिवार्य है।