October 31, 2024

जीवा स्कूल के छात्रों ने इंटर स्कूल रोबोटिक्स चैंपियनशिप में जोनल राउंड में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया 

जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जोनल लेवल पर आयोजित इंटर स्कूल रोबोटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जोनल लेवल पर आयोजित इंटर स्कूल रोबोटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन (सी०आई० एस० सी० ई० एवं आई- हब फाउंडेशन ऑफ कोबोटिक्स) (आई०एच०एफ०सी०, टैक्नोलॉजी इनोवेशन हब ऑफ आईं०आई०टी० दिल्ली) के तत्वावधान में 25 अक्टूबर 2024 को लखनऊ में हुआ। यह प्रतियोगिता सात चरणों में आयोजित की गई जिसमें जीवा स्कूल के छात्रों ने पांच चरणों को क्वालीफाई किया और छठे चरण में उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। सर्वप्रथम चयन प्रक्रिया के तहत लगभग 1000 टीमों ने भाग लिया जिसमें दूसरे चरण में 480 टीम ही शॉटलिस्ट हो पाए, और अंतिम राउंड तक 30 टीमें ही पहुंच पाई।
 
चैंपियनशिप के लिए जीवा पब्लिक स्कूल के चार छात्रों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता को कुल 30 टीमों ने ही क्वालीफाई किया और जिनमें से जीवा के छात्रों ने भी स्थान बनाया। आई०सी०एस०ई० काउंसिल से संबंधित उत्तरी क्षेत्र के अनेक स्कूलों के छात्रों ने इसमें भाग लिया। इस जोनल स्तर की प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने फाइनल मे स्थान प्राप्त करने के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

जीवा स्कूल के लिए यह गर्व का विषय रहा जब इस कड़ी स्पर्धा में भी विद्यालय के छात्रों की टीम ने लगभग सभी चरणों में उच्च स्कोर बनाया और अंतिम राउंड में खेलने के लिए चुनी गई सर्वश्रेष्ठ 12 टीमों में से एक टीम के रूप में अपना स्थान बनाया। जीवा के प्रतिभागियों के नाम हैं: वेदांत चौहान नौवीं अ, डोनिशा गर्ग नौवीं अ, विनय  ग्यारहवीं और हर्षित यादव ग्यारहवीं।

जीवा के छात्रों का मानना है कि स्कूल में नियमित रूप से स्वाध्याय और दिनचर्या के नियमों एवं विद्यालय के सिद्धांतों का पालन करने के कारण वे अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सके हैं। ए०टी०एल० प्रमुख श्री मनीष कुमार व सुश्री रितु थरेजा के मार्गदर्शन और प्रेरणा ने छात्रों के मनोबल को बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषि पाल चौहान ने सभी प्रतियोगियों को बधाई दी उनके प्रदर्शन की सराहना की। उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड  श्रीमती मुक्ता सचदेवा और प्रमुख संयोजिका श्रीमती मिनी जोसेफ ने प्रतियोगियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।