January 19, 2025

वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: वाहन चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रिजवान और साकिब का नाम शामिल है। दोनों नूहं जिले के गांव गोधोला के रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियो को नाका चेकिंग के दौरान शहर बल्लबगढ़ के एरिया से चोरी की गई महिंद्रा पिकअप गाडी सहित गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ में एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा हुआ।

जिस मोटरसाइकिल को फतेहपुर तगा नहर से बरामद किया गया है। जिसको शहर बल्लबगढ़ से चोरी किया था। आरोपी वाहन चोरी करने के लिए ही फरीदाबाद आते है। वे वाहनों को बेचने के लिए चोरी करते है। दोनों पर पूर्व में चोरी के मामले दर्ज है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।