Faridabad/Alive News: त्योहारी सीजन को देखते हुए बिजली निगम के कर्मचारियों ने सब स्टेशनों एवम बिजली लाइनों, उनकी मेंटिनेंस एवं पेट्रोलिंग आदि की शुरुआत को लेकर इसी के मध्येनजर दिखाई दे रहा यह नजारा नजदीक व्हर्लपूल के 11 केवी स्विटचिंग सिस्टम टू ऐ पावर हाउस का है । जहां बड़ी शिद्दत के साथ कर्मचारी अपने उपकरणों को दुरुस्त एवम सही प्रकार से दीपावली के इस महापर्व त्यौहार पर बिजली का संचालन सुचारू रूप से बिना किसी बाधा के निर्बाध चलता रहे और आम जन मानस के लिये पावर हाउसों से चलने वाली बिजली की सप्लाई में किसी तरह की अड़चन पैदा ना हो इसके लिये अभी से बिजली कर्मचारियों ने कमर कस ली है ।
सब स्टेशन उपकरणों का मेंटिनेंस करने, वीसीबी रिपेयर, इन्सुलेटर बदलने, कलस्टर बदलने, पैनल सर्विसिंग, मॉश्चर क्लीन करना, ऑयलिंग करना, ग्रीसिंग करना, उपकरणों की साफ सफाई करना आदि काम प्रमुखता में सम्मलित हैं । जिसके लिये पावर हाउसों पर लगे कर्मचारियों ने अपनी इस भूमिका को अग्रिम रखते हुए आगामी त्यौहारी सीजन में किसी तरह की परेशानी जनता के बीच ना आये इसके लिये पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं । उपकरणों की साफ सफाई में असिस्टेंट सीनियर शिफ्ट अटेंडेंट मुकेश कुमार, असिस्टेंट सीनियर शिफ्ट अटेंडेंट कुलदीप सिंह, सीनियर शिफ्ट अटेंडेंट रवि दत्त शर्मा, भूप राम शिफ्ट अटेंडेंट आदि सहित बिजली निगम की अन्य टीम मिलकर इस कार्य मे निपुणता के साथ सभी सब स्टेशनों पर दिन रात एक करते हुए लगी हुई है ।