December 23, 2024

बाल दिवस प्रतियोगिता के चौथे दिन ग्रुप डांस का आयोजन

अमित मान को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : बाल दिवस प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक चल रही प्रतियोगोताओं के चौथे दिन चतुर्थ ग्रुप के सोलो डांस, सोलो सोंग, डिक्लेमशन कांटेस्ट, देशभक्ति ग्रुप सोंग व ग्रुप डांस, का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगोताओं का शुभारंभ एसडीएम बड़खल अमित मानने दीप प्रज्वलित करके किया। लेखाकार उदय चन्द ने गुलदस्ता देकर मुख्यअतिथि एसडीएम बड़खल अमित मान का स्वागत किया।

इस अवसर पर एसडीएम बड़खल अमित ने संदेश दिया कि बच्चों को इन प्रतियोगोताओं में भाग लेना चाहिए व विजय होकर अपने जिले का नाम रोशन करना चाहिए। केवल पोजीशन मायने नहीं रखती बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही बड़ी जीत होती है।

लेखाकार उदय चन्द ने बताया की बाल दिवस के उपलक्ष में 21 प्रतियोगिताएं जो की 46 ग्रुप में आयोजित की जा रही है जो 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है इसमें प्रथम व द्वितीय विजेता बच्चे जोनल लेवल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आज लगभग 60 स्कुलो के 350 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर उदय चन्द लेखाकार ने बच्चों को बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के लिए उनके प्रतिभा को निखारने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान कर रही है जिसका उद्देश्य है बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारा जा सके।

नोडल अधिकारी रविंदर कुमार मनचंदा प्रिंसिपल, बांके बिहारी व रविकान्त गुप्ता ने कार्यक्रम के संचालन को संभाला। निर्णायक मंडल की भूमिका विनोद कुमार, संदीप कुमार, अंशुल मिगलानी, सुनील नागर, देवेंद्र गॉड, प्रिंसिपल रूप किशोर, विक्रम सिंह, मनीषा व मनोज शास्त्री ने निभाई।

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद के एक घर में सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौत

सभी बच्चों को जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद के आजीवन सदस्य लाखन सिंह लोधी, गीता सिंह व अंजू यादव ने भी बच्चों को संबोधित किया। लेखाकार उदय चंद ने इस कार्यक्रम में पहुचे एसडीओ पूरनलाल व गजराज एवं सभी आए अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बाल भवन स्टाफ से मांगेराम, सुमित शर्मा, राजेश कुमार, सतीश चन्द, राधा लखानी, सुनीता, अर्चना, सुमन, कंचन, कोमल, मनीषा, गजेन्द्र, मोनिका, बबीता, भगवान सिंह, रामसरन, नत्थू राम इत्यादि उपस्थित रहे।

लेखाकार उदय चन्द लेखाकर ने बताया कि 19 अक्टूबर को क्लासिकल सोलो डांस ग्रुप- 2, 3, व 4, फन गेम्स ग्रुप- 3, वन एक्ट प्ले ग्रुप-4, कार्ड मेकिंग ग्रुप – 1, क्ले मॉडलिंग ग्रुप- 1व 2, हैंड राइटिंग (अंग्रेजी व हिंदी) ग्रुप-1 व 2, दिया कैंडल डेकोरेशन ग्रुप – 2, स्केचिंग ऑन दी स्पॉट ग्रुप – 2, 3 व 4 , पोस्टर मेकिंग ग्रुप – 2, 3 व 4, थाली क्लश डेकोरेशन ग्रुप- 3 व 4 तथा रंगोली कम्पटीशन ग्रुप – 3 व 4 का आयोजन किया जाएगा।

आज के परिणाम इस प्रकार है :-

डिक्लेमशन कम्पटीशन ग्रुप -4
प्रथम – गीतिका जैन, मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 फरीदाबाद, द्वितीय रिद्धि शाही फरीदाबाद मॉडल स्कूल सेक्टर 31 और तृतीय-यतिका अग्रवाल, एम वी एन सेक्टर 17 फरीदाबाद।

परिणाम सोलो सांग ग्रुप – 4
प्रथम काशिका शर्मा, सेंट जॉन स्कूल सेक्टर 7, द्वितीय आशी ज़हरिया, डी ए वी, सेक्टर 14 फरीदाबाद। तृतीय – दीपांशु पढिहारी, के एल मेहता पब्लिक स्कूल, नंबर 1 फरीदाबाद।

परिणाम – सोलो डांस ग्रुप -4
प्रथम दिशिता, सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 8, द्वितीय प्राची, संत निरंकारी पब्लिक स्कूल सेक्टर 16 और तृतीय – खुशी, डी ए वी, पब्लिक स्कूल सेक्टर 14. फरीदाबाद।

परिणाम ग्रुप डांस ग्रुप -4.
प्रथम संत निरंकारी पब्लिक स्कूल सेक्टर 16, द्वितीय – गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय खवाजा और तृतीय सेंट जॉन स्कूल सेक्टर 7, फरीदाबाद।

परिणाम – देश भक्ति ग्रुप सॉन्ग ग्रुप 4
प्रथम सेंट जॉन स्कूल सेक्टर 7 फरीदाबाद ।