December 18, 2024

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या, मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे परिजन

Uttarpradesh/Alive News : बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रागोपाल मिश्रा के परिजनों से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे। परिजनों के साथ महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को बहराइच के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रभावित क्षेत्रों में फोर्स तैनात की गई है।

इसके पहले मीडिया से बातचीत में मृतक युवक के परिजनों ने न्याय की मांग की थी। उन्होंने कहा कि दोषियों का उनके सामने एनकाउंटर किया जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।

यह भी पढ़े: सात साल की बच्ची की हत्या कर गड्ढे में छिपाया शव, पढ़िए खबर