December 19, 2024

रक्तदान करके आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया

Faridabad/Alive News: सर्व सेवा समिति के प्रधान हरिश्चंद्र कोहली ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन के साथ मिलकर आईपी अपार्टमेंट क्लब फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर 21वां रक्तदान शिविर लगाया।

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन के विषय विशेषज्ञ एवं सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आपदा कभी भी कहीं पर भी आ सकती है आपदा के दौरान लोग घायल हो जाते हैं उनको खून की जरूरत पड़ती है इसलिए आपदा को मध्येनजर रखते हुए आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो लोगों ने रक्तदान किया कई पति- पत्नी ने मिलकर रक्तदान किया तो कई ने पहली बार रक्तदान किया।

उक्त कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कौशल बाटला, बीजेपी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय प्रभारी प्रमोद कुमार, बीजेपी की महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष मीना पांडे ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया उक्त कार्यक्रम में नवीन अग्रवाल, अंकुर कोहली, कृष्ण गोपाल शर्मा, पीयूष कुमार, उमेश अरोड़ा की अहम भूमिका रही।