January 19, 2025

वाहन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल व 5200 नगद बरामद

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने वाहन चोरी व सामान्य चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोटरसाइकिल व 5200 नगद बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आरिश जीवन नगर पार्ट-1 गौच्छी का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मोटरसाइकिल बाईपास रोड सेक्टर-2 झुग्गियों से मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को सेक्टर-28 एरिया से चोरी किया था। आरोपी से एक अन्य गुरुद्वारे से चोरी की वारादात का खुलासा हुआ जिसमें आरोपी ने 12000 रुपए व अनाज का कट्टा चोरी किया था। आरोपी ने अनाज के कट्टे को किसी रास्ते में जाते हुए व्यक्ति को 500 रुपए में बेच दिया। आरोपी के घर से 5200 रुपए नगद बरामद हुए है।