October 16, 2024

अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार 

Faridabad/Alive News: अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव लक्ष्मण गढ़ी (जिला अलीगढ़) निवासी मुकुल के रूप में हुई है। आरोपी पर उत्तर प्रदेश में लड़ाई झगड़े व हत्या के प्रयास के 4 मामले दर्ज है।

पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा ने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। इसके तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। 

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने विनय नगर अगवानपुर के रहने वाले धर्मेन्द्र उर्फ पाठक को 10,000 रुपए में पिस्टल बेची थी। आरोपी ने थाना भूपानी में दर्ज एक मामले में भी अवैध हथियार बेचा था, जिससे मर्डर की वारदात को अनजाम दिया गया था। इसके अतिरिक्त थाना बीपीटीपी में दर्ज मामले में भी आरोपी अतेन्द्र उर्फ भोला को पिस्टल बेची थी। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।