January 12, 2025

चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक उर्फ कृष्ण उर्फ पाठक है जो ओम एनक्लेव पार्ट 2, पल्ला का रहने वाला है जिसे क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार एत्मादपुर के पास से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी से जब मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वह आनाकानी करने लगा।

गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने करीब 2 महीने पहले पल्ला एरिया से चोरी की थी जिसका मुकदमा पल्ला थाने में दर्ज है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी तथा स्नेचिंग के 12 मुकदमे दर्ज है और वह नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है जो नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातें करता है।