January 20, 2025

फरीदाबाद पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ सेक्टर 16 में निकाला फ्लैग मार्च

Faridabad Alive News:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज फरीदाबाद पुलिस ने एसीपी विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन द्वारा अपने मताधिकार का स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण तरीके से प्रयोग करने के लिए आस्वस्त करना और वहीं अपराधियों मे भय पैदा करना है ताकि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और आमजन निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थान पर फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। एसीपी विष्णु के नेतृत्व में पुलिस ने सेक्टर 16 क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाए जा सके और कानून व्यवस्था पूरी तरह कायम रहे।