September 19, 2024

एनआईटी 86 विधानसभा में सैकड़ों लोगों ने थामा ‘आप’ का दामन

Faridabad/ Alive News: आम आदमी के एन आईटी 86 विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके प्रवासी नेता संतोष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों युवा,बुजुर्ग और महिलाओं ने नंगला एनक्लेव पार्ट 1 में आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और क्षेत्र की ने एक मौका केजरीवाल को देने का मनजनता बनाया।प्रवासी नेता संतोष यादव इस समय क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रहे है और एन आईटी 86 से विधायक पद के प्रबल दावेदार है और कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की आपस मे गठबंधन को लेकर चर्चा भी चल रही है। जो एकमात्र प्रवासी नेता के कारण यह शीट आम आदमी पार्टी के खाते में आ सकती है।

पंजाब से आये चेयरमैन बारी सलमानी ने सभी को सदस्यता दिलवाई और आम आदमी पार्टी के सेक्रेटरी संजय कुमार ने सभी का धन्यवाद किया और इस मौके पर संतोष यादव और चयरमेंन बारी सलमानी ने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलवाया की दिल्ली और पंजाब की तरह आपको भी फ्री बिजली,पानी,शिक्षा और इलाज की सारी सुविधा मिलेगी और हर महिला के खाते में हजार रुपये प्रति महीना मिलेगा।निरन्तर आप नेता घर घर जाकर क्षेत्र में केजरीवाल की नीतियों की पंहुचा रहे है।