September 20, 2024

टपकतें संसद भवन को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज, ‘बाहर पेपर लीकेज, संसद में वॉटर लीकेज

Delhi/Alive News: तमिलनाडु के विरुधुनगर से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया पर संसद का एक वीडियो पोस्ट किया है जो खूब वायरल है. इस वीडियो में नई संसद भवन के अंदर पानी टपकते हुए दिख रहा है और गिरते हुए पानी को फैलने से रोकने के लिए फर्श पर बकेट रखी गई है.

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘बाहर पेपर लीकेज, अंदर वॉटर लीकेज. राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद लॉबी में हाल ही में पानी का रिसाव, नए भवन में मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है, जो की निर्माण पूरा होने के सिर्फ एक साल बाद ही सामने आई है.

उन्होंने इस मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. इस प्रस्ताव में उन्होंने संसद भवन का पूरी तरह से निरीक्षण करने के लिए सभी पार्टी सांसदों को शामिल करते हुए एक विशेष समिति बनाने की बात कही हैं. यानी वो मोदी सरकार में बने नई संसद भवन की जांच कराना चाहते है.