September 20, 2024

जीवा स्कूल में ‘अभिभावक-शिक्षक भागीदारी कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News: सेक्टर-21 बी स्थित जीवा स्कूल में नर्सरी कक्षा से लेकर कक्षा पांचवी तक के छात्रों एवं उनके अभिभावकों के लिए अभिभावक-शिक्षक भागीदारी मंथन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के उज्ज्वल और सफल भविष्य के लिए अध्यापकों और अभिभावकों की भागीदारी को सुनिश्चित करना है।

बच्चों की सफलता के लिए आवश्यक है कि उनको बचपन से ही शिक्षा के साथ-साथ सिद्धांतों और मूल्यों से भी अवगत कराया जाए। बच्चों की दक्षता और निपुणता को पहचाना जाए, जीवा पब्लिक स्कूल में बच्चों की दक्षता और निपुणता को बचपन से ही पहचाना जाता है और उनको उसी दिशा में पोषित किया जाता है। इसी श्रृंखला में अभिभावक भागीदारी कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों को भी विद्यालय के सभी सिद्धांतों, शिक्षा पद्धति एवं विशेष गतिविधियों से अवगत कराया गया। जिससे इस उद्देश्य में अभिभावकों का भी मुख्य रूप से योगदान रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिभावकों को बेस्ट अभिभावक टिप्स दिए गए। आज के कार्यक्रम के दौरान उन्हीं समस्याओं एवं प्रश्नो का समाधान दिया गया। “इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अभिभावकों को कुछ नियमों से अवगत कराया गया, जिनके माध्यम से वे अपने बच्चों को घर पर भी सकारात्मक रूप से व्यस्त रख सकते हैं और खेल – खेल में ही उन्हें बहुत कुछ सीखा भी सकते हैं।

“हेड ऑफ स्पेशल प्रोग्राम एंड ट्रेनिंग” जयवीर सिंह ने उपस्थित सभी अभिभावकों के साथ विद्यालय के सिद्धांतों के विषय में चर्चा की, उन्होंने कहा कि जीवा स्कूल में सिद्धांत, शिक्षा एवं दक्षता पर कार्य किया जाता है। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों की बराबर साझेदारी होनी चाहिए। जयवीर सिंह ने सभी अभिभावकों की समस्याओं एवं प्रश्नो का बहुत ही शानदार ढंग से उत्तर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान एवं प्रमुख संयोजिका सुश्री मिनी जोसेफ उपस्थित रहीं और उन्होंने कार्यक्रम का अवलोकन किया।