December 25, 2024

देसी कट्टा व दो जिंदा रोंद सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने देसी कट्टा सहित व सोर्स को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा व दो जिंदा रोंद बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में लवकुश व प्रेम शंकर का नाम शामिल है। आरोपी लवकुश को 25 जुलाई को तिगांव रोंड बल्लबगढ़ से तथा आरोपी 28 जुलाई को JCB चौक सेक्टर-58 से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी शोरो कस्बा जिला काशगांज उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। आरोपी लवकुश को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी प्रेम शंकर को गिरफ्तार करने के लिए आरोपी के गांव पर लगातार रेड की गई। जिसके बाद आरोपी को सेक्टर-58 JCB चौक से गिरफ्तार किया गया।