December 26, 2024

संजय कॉलोनी में एनआईटी विधायक ने किया दयाशंकर गिरी रोड का उद्घाटन

Faridabad/Alive News: एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने शनिवार को दयाशंकर गिरी रोड का उद्घाटन किया। उन्होंने जनता को यह स्पष्ट करते हुए कहा है कि हमने जो वादे किए उनको पूरा करने में कोई कोताही नहीं बरती गई।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि इस कार्य को करवाने में निवर्तमान पार्षद भाई जयवीर खटाना एव संजय कॉलोनी की जनता का अहम योगदान रहा है। निर्वतमान पार्षद जयवीर खटाना का कहना था कि से संजय कॉलोनी से सोहना रोड को जाने वाली यह मुख्य रोड है जिसपर हमेशा जल भराव की समस्या रहती थी और लोगो की काफी समय स इस सड़क के पुनः निर्माण की मांग थी। अब विधायक जी के सहयोग से इस सड़क पर नाला बनाने का कार्य पहले से प्रगति पर है ओर आज सिवर लाइन डालने का कार्य शुरू करवा दिया गया है उसके बाद सड़क को आरएमसी का बनाया जाएगा, जिसके लोगो को काफी लाभ होगा।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इस सड़क पर लगभग 24 लाख की लागत से सीवर लाइन ओर लगभग 80 लाख की लागत से आरमसी सड़क व नाले का निर्माण करवाया जाएगा।